रोहतास में स्वतंत्रता दिवस रैली में शामिल होंगे आठवीं के ऊपर के सौ छात्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

कोरोना लहर के दो साल बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार पुराने अंदाज में मनाया जाएगा. इसके बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. चेहरे पर मास्क व दो गज दूरी का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा. सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर होगा. इसे लेकर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह की तैयारी से संबंधित विचार-विमर्श किया गया.

स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह साढ़े सात बजे से रेलवे स्टेशन से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक रैली सह प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहरी क्षेत्र में संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं व उससे ऊपर के सौ छात्र शामिल होंगे. इसके अलावा रैली में कैडेट, स्काउट गाइड की भी सहभागिता होगी. डीएम ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को टास्क सौंपे गए है. इस बार भी आमंत्रण के लिए ई-कार्ड का उपयोग किया जाएगा.

मंच की सुरक्षा व विधि व्यवस्था का प्रभार सदर एसडीएम मनोज कुमार जबकि डीडीसी शेखर आनंद को वरीय प्रभारी बनाया गया है. साफ-सफाई व रंग- रोगन की जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारी को सौंपी गई है. जबकि 13 अगस्त को परेड का फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा, जिसमें परेड में जिला पुलिस बल, सैप, होमगार्ड की छह, एनसीसी की दो व स्कूली बच्चों की दो कंपनी भाग लेंगी. कहा कि 11.45 में विभिन्न महादलित टोलों में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुजुर्गों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा.

साथ ही उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले लिपिक, शिक्षक, एएनएम, उत्पाद, अग्निशमन समेत अन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. आजादी के पर्व पर फजलगंज स्थित बहुद्देश्यीय हाल सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का भी प्रस्ताव है. इसपर अंतिम रूप से निर्णय लेने के लिए डीडीसी को अधिकृत किया गया है. डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के निमित्त आगामी 5 या 6 अगस्त को पुनः एक बैठक आयोजित करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को दिया. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी, रश्मि सिंह, खुशबू पटेल, सौरभ आलोक समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here