डीएम ने अवैध बालू खनन व परिवहन मामले में काराकाट सीओ पर की कार्रवाई की अनुशंसा

रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने अवैध बालू मामले में संलिप्त लोगों के साथ सांठ-गांठ रखने के आरोप में काराकाट के सीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर सरकार को भेजी है.

डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में डीएम द्वारा अंचलाधिकारी काराकाट अमरेश कुमार के विरूद्ध बालू खनन एवं परिवहन में अवैध रूप से राशि वसूली संबंधी शिकायतों की जांच के लिए त्रि-सदस्यीय जांच दल गठित करजांच कराई गई थी.

जांच दल में अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं खनिज विकास पदाधिकारी सासाराम शामिल थे. उक्त संयुक्त जांच प्रतिवेदन में यह प्रतिवेदित किया गया है कि अंचलाधिकारी काराकाट के विरूद्ध कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं पाया गया. लेकिन जांच दल ने अवैध बालू खनन एवं परिवहन में इनकी संलिप्तता से इंकार भी नहीं किया है.

जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काराकाट सीओ अमरेश कुमार के विरुद्ध वर्णित मामले में विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post