रोहतास में डीएम ने 8 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित रोहतास जिले के आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन मे पूर्ण रूपेण अंगीकार एवं आत्मसात कर लेना चाहिए.

कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि ना केवल अपने घर को बल्कि अपने आसपास एवं सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपने टोले, गांव व पंचायत के विद्यालयों को भी सामूहिक अभियान चलाकर स्वच्छ रखना चाहिए. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील की कि विद्यालय परिसर एवं शौचालयों की स्वच्छ्ता एवं निरंतर स्वच्छ्ता सभी उपयोगकर्ता पर निर्भर करती है. अतएव शिक्षक एवं छात्र भी इस कार्य मे अपना बहुमूल्य योगदान दें.

डीएम ने उक्त कार्यक्रम के दौरान जिन आठ प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया. उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतलुका के अनिल सिंह, मध्य विद्यालय तेनुअज के रविशंकर पांडेय, मध्य विद्यालय गारा के मोहम्मद जसीमुद्दीन, मध्य विद्यालय बंजारी के अब्दुल बशीर अंसारी, उच्च विद्यालय भेड़िया सुअरा के महेंद्र कुमार वर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय तारडीह के रमाकांत सिंह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रोहतासगढ़ के रमाकांत सिंह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरका के डोमन सिंह शामिल हैं.

सम्मान समारोह के बाद डीएम ने स्वच्छ्ता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ की रवानगी के अवसर पर कला जत्था की टीम द्वारा स्वच्छ्ता जागरूकता के लिए मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया गया. उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं डीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here