रोहतास के दो शहीद सैनिकों के परिजनों डीएम ने सौंपा 11-11 लाख का चेक, बोले- वीर जवानों पर रोहतास को है गर्व

रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में शहीद सैनिकों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में 11-11 लाख रुपया का भुगतान चेक सौंपा. सीआरपीएफ के शहीद जवान धर्मेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी तथा शहीद नायक धर्मन्द्र कुमार सिंह की पत्नी ने अनुग्रह राशि को ग्रहण किया. मौके पर माहौल काफी भावुक हो गया और चेक ग्रहण करते समय अपनी शहादत को याद कर दोनों रो पड़ी.

डीएम ने कहा कि शहीद जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं नायक धर्मेंद्र कुमार सिंह जैसे वीर जवानों पर पूरे रोहतास को गर्व है और देश की सुरक्षा हेतु उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन है. ज्ञात हो कि काराकाट थाना क्षेत्र के दनवार सरैया के मूल निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह 21 जून 2022 को नुआपाड़ा ओडिसा में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. जबकि बिक्रमगंज के मैधारा के मूल निवासी नायक धर्मेंद्र कुमार सिंह 27 सितंबर 2021 को कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान ट्रक खाई में गिर जाने से शहीद हो गए थे.

rohtasdistrict:
Related Post