रोहतास में उद्योग विभाग के फर्जी ईमेल बनाकर आवेदकों से मांगी जा रही थी राशि, डीएम के निर्देश महाप्रबंधक ने दर्ज कराया एफआईआर

रोहतास में साइबर अपराधियों साइबर अपराधियों ने उद्योग विभाग के नाम पर फर्जी जीमेल अकाउंट बनाकर उद्यमी योजना के आवेदकों से ठगी का प्रयास किया है. डीएम धर्मेंद्र कुमार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सभी आवेदकों से ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचने को कहा है. साथ ही जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को इस जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद महाप्रबंधक ने उक्त जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले फर्जी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

दरअसल मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ऑनलाइन किए हुए एक आवदेक को ईमेल के माध्यम से सेलेक्ट होने की सूचना दी गई और ट्रेनिंग से पहले उद्योग विभाग के फर्जी अकाउंट नंबर पर 2250 रूपये की राशि डालने को कही गई. आवेदक ने डीएम से इसकी शिकायत की तो जांच में ईमेल और अकाउंट नंबर फर्जी निकला. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने उक्त जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले अज्ञात फर्जी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

उद्योग विभाग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि आए दिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला व युवा उद्यमी योजना के आवेदकों को उद्योग विभाग द्वारा उनका मुख्यमंत्री अनुसूचित उक्त योजना अन्तर्गत चयन होने की जानकारी देते हुए उनसे प्रशिक्षण के लिए उद्योग विभाग रोहतास के अकाउंट नंबर 31263321117 में 2250 रुपये ऑन-लाईन जमा करने की असमाजिक तत्वों द्वारा मोबाईल पर फर्जी सूचना तथा ई-मेल संदेश भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अकाउंट नंबर 31263321117 उद्योग विभाग का नहीं है. यह एक फर्जी एकाउंट है. उद्योग विभाग द्वारा इस तरह का कोई भी संदेश निर्गत नहीं किया है.

कहा कि उक्त उद्यमी के आवेदकों से अपील है कि वे ऐसे फर्जी मोबाईल कॉल तथा ई-मेल संदेश की जानकारी तुरन्त पुलिस को दे तथा असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आये और इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए सीधे महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रोहतास के मोबाईल नंबर 7320923252 तथा संबंधित क्षेत्र के उद्योग विस्तार पदाधिकारी से सम्पर्क करें. बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए चयनित उम्मीदवारों से किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं ली जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here