रोहतास डीएम की अनोखी पहल: युवाओं को करियर बनाने में मदद करेंगे अफसर, कलेक्ट्रेट में प्रत्येक शनिवार को प्रतियोगी छात्रों का लगेगा क्लास, ऐसे करें आवदेन

रोहतास जिले में डीएम-डीडीसी समेत अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी युवा हैं और वे लोग अपनी सफलता का मूल मंत्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को देंगे. डीएम धर्मेंद्र कुमार के पहल पर सप्ताह में हरेक शनिवार को सुबह में दो घंटे “कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम ड्रीमर्स एंड मोटिवेटर्स: डीएम मीट” कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है, जहां डीएम सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उन्हें पढ़ाएंगे. इसकी शुरुआत अगले शनिवार से होगी.

इच्छुक अभ्यर्थी व्हाट्सएप नंबर 8409840461 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रथम 100 आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 17 सितंबर के कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अंतर्गत वैसे सभी छात्र जो मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, उनके लिए सासाराम के समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के संवाद कक्ष में 17 सितंबर 2022 शनिवार से प्रारंभ कर प्रत्येक शनिवार को सुबह 8:00 से 10:00 तक “कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम ड्रीमर्स एंड मोटिवेटर्स: डीएम मीट” संचालित किया जाएगा. जिसमें जिलास्तर के पदाधिकारी के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा.

उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में डीडीसी शेखर आनंद को प्राधिकृत किया गया है. साथ ही उनके सहयोग हेतु वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी को प्राधिकृत किया गया है. इनके अलावे यंग प्रोफेशनल श्रम एवं नियोजन मंत्रालय के अंशु कुमार, महात्मा गांधी नेशनल फेलो, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के पूजा चौधरी, जिला नियोजन पदाधिकारी राजिया इदरीसी एवं आईटी मैनेजर अजीत कुमार को उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्राधिकृत किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी व्हाट्सएप नंबर 8409840461 पर अपना नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता व मोबाइल भेज कर ऑनलाइन आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं.

कहा कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रथम 100 आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 17 सितंबर के कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा. करियर गाइडेंस प्रोग्राम ड्रीमर्स एंड मोटिवेटर्स: डीएम मीट में कौन पदाधिकारी किस तिथि को क्लास लेंगे, इसकी सूचना समय-समय पर अलग से सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया जायेगा. बता दें कि करियर गाइडेंस प्रोग्राम ड्रीमर्स एंड मोटिवेटर्स: डीएम मीट रोहतास प्रशासन की एक विशेष पहल है तथा इससे जिला अंतर्गत वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, उन्हें मार्गदर्शन मोटिवेशन के लिए कार्य किए जाएंगे.

rohtasdistrict:
Related Post