रोहतास में नए डीएम ने योगदान के बाद अधिकारियों के साथ की पहली बैठक, बोले- कार्यालयों में पान, गुटखा व तंबाकू सेवन पर रहेगा रोक; पर्यटन स्थलों के विकास के लिए रोडमैप बनाएं अधिकारी

रोहतास जिले के नए डीएम नवीन कुमार ने योगदान के बाद अपने कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकायों के साथ पहली बैठक की. जिसमें योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से उनके कार्यालय के बेहतर संचालन एवं प्रबंधन तथा आमजनों के साथ व्यवहार के संबंध में निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि सभी कार्यालय साफ-सुथरे होने चाहिए. यदि भवन में कोई पेड़ या झाड उगा हुआ है तो उसकी साफ-सफाई की जिम्मेवारी संबंधित भवन निर्माता विभाग की होगी.

कहा कि सभी कार्यालयों में कोटपा का बोर्ड लगा होना चाहिए. कार्यालय में पान, गुटका, तम्बाकु आदि के सेवन में पूर्णत: प्रतिबंध होगा, यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो कोटपा के अनुसार उनपर अर्थदण्ड अधिरूपित किया जाएगा. कार्यालय साफ-सुथरा हो यह सुनिश्चित कराना कार्यालय प्रधान की जिम्मेवारी होगी. कार्यालय में आवश्यक कार्य के लिए आनेवाले व्यक्तियों के साथ उचित एवं शिष्ट व्यवहार होना आवश्यक है. यदि कोई आगंतुक आपके कार्यालय में आतें हैं और उनका कार्य आपके कार्यालय से संबंधित नहीं है तो भी उनको संबंधित विभाग में जाने के लिए बतायेंगे. प्रत्येक कार्यालय अपने यहां आगंतुक रजिस्टर रखेंगे, जिसमें आगंतुकों का नाम, पता तथा उनके आने कारण स्पष्ट रूप से अंकित करेंगे.

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि रोहतास जिला में पर्यटन की असीम संभावनाए हैं. इसको पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, इस संबंध में जो अभी तक कार्य हुए हैं उनको आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार तथा रोहतास जिले को प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में पहचान स्थापित हो सकता है. इस संबंध में समान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सर्वप्रथम सभी अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रमुख पर्यटन स्थल की सूची तैयार करें उनका शार्ट वीडियो बनवाएं. पर्यटन की विकास की संभावना की तलाश करें तथा एक सुस्पष्ट एवं प्रभावी योजना बनाकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से पर्यटन विभाग को प्रेषित करें.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post