रोहतास में डीएम ने सीएमआर संग्रहण केंद्र का किया उद्घाटन, गांव में जाकर धान अधिप्राप्ति की जमीनी हालत से हुए रूबरू; किसानों ने की शिकायत

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित सासाराम के तकिया बाजार समिति में शनिवार को डीएम नवीन कुमार सीएमआर संग्रहण केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले में आज सीएमआर शुरू कर दिया गया है, पहला लॉट लिया जा रहा है. जिले के 247 पैक्सों को मिलर से जोड़ दिया गया है. जिससे धान अधिप्राप्ति में अब तेजी आएगी.

डीएम ने कहा कि सीएमआर की खरीदारी शुरू होने के साथ आज संग्रहण के केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें उसना और अरवा दोनों तरह के चावल पैक्सों से लिए जाएंगे. जिन पैक्स के अपने मिल होंगे, उनसे उसना और जो अन्य मिल से टैग टैक्स होंगे उसे अरवा चावल देने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति बारिश के कारण थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन अब गति तेज किया जा रहा है. कहा कि सरकार का लक्ष्य हैं कि किसानों को धान का उचित मूल्य मिले. डीएम ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसी भी स्थिति में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी दोषी पदाधिकारी है उन पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर डीएम ने स्वयं जिले के छोटकी चेनारी, मोहनिया समेत कई गांव में जाकर किसानों से रूबरू हो जमीनी हालत की जानकारी ली. डीएम ने मोहनिया गांव में सहकारिता विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति का निरीक्षण भी किया. जहां किसानों का कहना है कि पैक्स वाले धान नहीं ले जाते है और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं है. डीएम ने किसानों की शिकायत पर संबंधित विभाग की पदाधिकारी की क्लास भी लगाई. इसके अलावे डीएम ने शिवसागर प्रखंड के मोहनिया गांव में युवाओं वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का निरीक्षण किया और युवाओं से जानकारी भी ली.

rohtasdistrict:
Related Post