रोहतास में सीडीपीओ ऑफिस के डाटा एंट्री ऑपरेटर को टाइपिंग ना आना पड़ा महंगा, गई नौकरी

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में टाइपिंग की जानकारी ना होना एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को भारी पड़ा गया है. डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर के अनुबंध को रद्द करते हुए उसे चयन मुक्त कर दिया है.

जांच के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रोहतास द्वारा डीएम धर्मेन्द्र कुमार को प्रतिवेदित किया गया था कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय नौहट्टा के डाटा एंट्री ऑपरेटर चांद अख्तर को कंप्यूटर टाइपिंग संबंधी जानकारी नहीं है. अतः इनके अनुबंध को रद्द कर दिया जाए.

उक्त शिकायत के आलोक में डीएम द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर चांद अख्तर को कंप्यूटर टाइपिंग संबंधी कार्य हेतु जिला सामान्य शाखा में प्रतिनियुक्त करते हुए उनकी टाइपिंग स्पीड और स्किल की जांच कराई गई.

जांच के बाद वरीय उप समाहर्ता, ज़िला सामान्य शाखा द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि चांद अख्तर के कंप्यूटर टंकण कार्यों से स्पष्ट हुआ कि उनकी टाइपिंग स्पीड संतोषजनक एवं कार्य के अनुकूल नहीं है. उक्त प्रतिवेदन के आलोक में डीएम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर चांद अख्तर को उनके पद से मुक्त कर दिया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post