रोहतास में डीएम ने लोक शिकायत निवारण के मामलों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करते हुए उसकी प्रगति का अनुश्रवण किया गया.

बैठक में उपस्थित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोक शिकायत के मामलों को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए युक्तियुक्त निर्णय पारित करें. 60 दिनों से अधिक के लंबित 38 मामलों पर व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया.

डीएम कहा कि सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे अथवा सुनवाई के दौरान पर्याप्त दस्तावेज उपस्थापित नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. लोक शिकायत में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लोक शिकायत से संबंधित सभी मामलों की प्रगति एवं सम्यक निष्पादन का उनके स्तर से सतत समीक्षा की जाएगी. बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल पांडेय एवं तीनों अनुमंडल के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here