रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभा भवन में रविवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका) धर्मेंद्र कुमार द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन, 2022 के तहत जिले के सात नगर निकायों यथा नगर परिषद डेहरी, नगर परिषद नोखा, नगर पंचायत नासरीगंज, नगर पंचायत कोआथ तथा नवगठित नगर पंचायत काराकाट, नगर पंचायत दिनारा, नगर पंचायत चेनारी की मतदाता सूची की तैयारी की प्रगति की समीक्षा की गई. मतदाता सूची के वार्ड वार विखंडन का कार्य सभी सात नगर निकायों में 11 मई को पूरा कर लिया गया है. ऑफलाइन विखंडन का सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रविष्टि की जा रही है.
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी एवं रिवाइज अथॉरिटी व्यक्तिगत रूप से विखंडिकृत मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच 18 मई से 20 मई तक कर लेंगे. ताकि प्रारूप प्रकाशन जो 28 मई को होना है, त्रुटिरहित रूप से किया जा सके. ज्ञातव्य है कि उक्त मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात, दावा व आपत्ति प्राप्ति की अवधि 28 मई से 10 जून तक है और दावा आपत्ति निष्पादन की अवधि 4 जून से 16 जून तक है. इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 23 जून को किया जाना है.
वहीं सासाराम नगर निगम तथा नवगठित नगर पंचायत रोहतास के वार्डो के परिसीमन और गठन का प्रारूप प्रकाशन 28 अप्रैल को कर दिया गया है. जिसके बाद दावा व आपत्तियों की प्राप्ति की अवधि 28 अप्रैल से 11 मई तक थी. संप्रति, प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन 20 मई तक किया जा रहा है. उक्त कार्य की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत दावा व आपत्तियों का सम्यक निष्पादन कराया जाना है. बैठक में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार भी मौजद रहे.