केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थल पर विधि व्यवस्था का जाएजा लिया. डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, एसडीएम मनोज कुमार व डीएसपी संतोष कुमार राय ने रेलवे मैदान का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.
एसडीएम ने बताया कि दो अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री का संभावित कार्यक्रम है. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. किस-किस जगह पर बैरिकेटिंग किया जाएगा, आमलोगों का प्रवेश कहां से होगा, डी एरिया कहां तक रहेगा आदि बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैरिकेटिंग व हेलिपैड बनाने की जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग को दी गई है.
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. उल्लेखनीए हो कि गृह मंत्री अमित शाह आगामी 2 अप्रैल 2023 को सासाराम के रेलवे स्टेडियम में सम्राट अशोक जयंती में शामिल होने आ रहे हैं. उनके साथ बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं अन्य बड़े नेता भी होंगे.