सासाराम स्थित समाहरणालय में शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी विनीत कुमार द्वारा चैती छठ, रामनवमी, रमजान पर्व व गया स्नातक चुनाव एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन को लेकर शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अभी तक की गयी कार्रवाईयों व तैयारियों आदि की समीक्षा की गयी.
बैठक में डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि रामनवमी एवं रमजान पर्व पर अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखें तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए दोषी को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें. महत्वपूर्ण स्थानों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करें. चैती छठ में घाटों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करें. वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराएं.
सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों एवं डीजे बजाये जाने आदि के संबंध में शांति समिति की बैठक अभी तक जिनके यहां नहीं की गयी है, वे अविलंब शांति समिति की बैठक संयुक्त रूप से करते हुए विधि-व्यवस्था बनाये जाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को सभी जगहों पर जुलूस निकाले जाने की बात बताया गया.
सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि जुलूस निकालने तथा डीजे आदि बजाये जाने के संबंध में पहले से अनुज्ञप्ति सशर्त निर्गत करते हुए उसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें. साथ ही साथ जुलूस के समय अश्लील गानों, आपत्तिजनक नारे आदि पर विशेष निगरानी रखते हुए उस पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें.