रोहतास: प्रभारी डीएम समेत दर्जनों महादानियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर बुधवार को सासाराम के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें प्रभारी डीएम शेखर आनंद समेत दर्जनों महादानियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। प्रभारी डीएम व सिविल सर्जन समेत कई अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया।

शिविर में स्थानीय संस्था रुद्रा फाउंडेशन की अहम भागेदारी रही। जिसकी प्रभारी डीएम ने सराहना की। इस दौरान प्रभारी डीएम ने आमजन से भी समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा यदि हम रक्तदान करेंगे तो रक्तकोष में रक्त रहेगा। जिसे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को दिया जा सकेगा।

बता दें कि इस बार रोहतास जिले में विश्व रक्तदान दिवस पर बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली गई है। जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में भाग लिया। सिविल सर्जन केएन तिवारी ने बताया कि रक्त ऐसा चीज है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। यह जब बनेगा तो मानव शरीर में ही बनेगा। ऐसे में रक्तदान जीवनदान है।

rohtasdistrict:
Related Post