रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर किरहीन्डी के समीप खड़े ट्रक में एक शव बरामद हुआ है. घटना के बाद एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया है. थानाध्यक्ष राकेश गौसाई ने बताया कि मृतक नवादा थाना क्षेत्र के कौआकोल गांव निवासी जयप्रकाश राम के पुत्र अनिरुद्ध कुमार है. यह ट्रक कोयला लदा था, जो झारखंड से नेपाल से जा रहा था, लेकिन रास्ते मे इंट्री या नशाखोरी गैंग द्वारा हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन शरीर पर जख्म का दाग नहीं है और ना ही मृतक की हत्या गोली मारकर की गई है. हत्या संदिग्ध है, इसलिए पुलिस द्वारा वैज्ञानिक आधार पर जांच की जा रही है. ट्रक मालिक महेन्द्र सिंह के मुताबिक ट्रक मालिक को ट्रक का लोकेशन जीपीएस द्वारा शनिवार को आठ बजे रात तक डेहरी में मिला था. उसके बाद ट्रक का जीपीएस ट्रैकिंग करना छोड़ दिया. इसके बाद ट्रक मालिक ड्राइवर के मोबाइल पर कॉल करने लगा. जब ड्राइवर का मोबाइल नहीं लगा, तब मालिक ने डेहरी स्थित इस व्यवसाय में शामिल एक परिचित से संपर्क किया.
उसके बाद भी ट्रक का कहीं पता नहीं चला. उसके बाद ट्रक शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी रोड में खड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद ट्रक मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि ट्रक ड्राइवर का शव ट्रक कैबिन में पड़ा हुआ है और ट्रक से कोयला गायब है. सासाराम व डेहरी एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी को खंगाला रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.