जिला मुख्यालय सासाराम में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चंदन की अगुवाई में शनिवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने शहर के पुरानी जीटी रोड पर वन विभाग के कार्यालय के पास कई वाहनों की जांच की. दर्जनों लोगों को सड़क सुरक्षा नियम का उलंघन करने पर जुर्माना लेकर छोड़ा गया. साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के साथ यात्रा करने की बात कही गई.
डीटीओ प्रवीण चंदन ने बताया कि सासाराम शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, ताकि सडक सुरक्षा की नियमों का पालन किया जा सके. इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम का उल्लंघन करने वालों से कुल 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. पकड़े गये लोगों को यह निर्देश देते हुए कहा गया कि भविष्य में नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सडकों पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. सड़क दुर्घटना ना हो, इसके लिए स्वयं सजग रहना होगा. मौके पर पुलिस के कई जवान मौजूद थे.