रोहतास: डीटीओ ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक, चुनाव को लेकर पंपों पर पेट्रोल-डीजल सुरक्षित रखने का निर्देश

लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू है. रोहतास में जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने बुधवार को पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर इंधन आपूर्ति के संबंध में विमर्श किया. पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया कि चुनाव के मद्दे नजर सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने पंप में कम से कम चार हजार लीटर पेट्रोल, चार हजार लीटर डीजल और 200 लीटर इंजन ऑयल का स्टॉक सुरक्षित रखेंगे ताकि आने वाले चुनाव में जरूरत के अनुरूप इसका उपयोग किया जा सके.

पेट्रोल पंप संचालकों ने चुनाव में हर संभव मदद करने की बात कही. डीटीओ रामबाबू ने बताया कि सभी को पर्याप्त स्टॉक और समय पर आपूर्ति देने के लिए निर्देश दिया गया. इसके साथ ही यह भी कहा कि यह आदेश चुनाव खत्म होने तक प्रभाव में रहेगा.

rohtasdistrict:
Related Post