रोहतास में भीषण गर्मी का इफेक्ट, जल गए 45 ट्रांसफॉर्मर

फाइल फोटो

रोहतास में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 व न्यूनतम 33 डिग्री रहा. इस गर्मी का असर न सिर्फ मानव व जीव-जंतु पर पड़ रहा है, बल्कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. रोजाना औसतन सात से आठ ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं. गर्म तार उपर से और अर्थिंग के मार जमीन के अंदर से खींचे गए हैं.

लेकिन, गर्मी के कारण तेजी से खिसक रहे भूगर्भ जलस्तर ने अर्थिंग के तार वाली जगह भी सूख जा रही है, जिससे लोग वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. जबकि अर्थिंग सूख जाने व लोड बढ़ जाने के कारण जिले के दोनों डिवीजनों में अब तक 45 ट्रांसफार्मर जल गए. जिसकी मरम्मत अथवा नये बदलने की कार्रवाई की जा रही है.

Ad
rohtasdistrict:
Related Post