रोहतास: राज्य स्तरीय स्कूली बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में एकलव्य केंद्र, सीवान व मुंगेर की टीम बनी विजेता

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में सासाराम के डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में बिहार दिवस पर 22 से 24 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. तीन दिन से चल रहे बिहार राज्य विद्यालय बालिका अंडर- 14, अंडर-17 व अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गो में एकलव्य केंद्र सीवान, सिवान जिला व मुंगेर की टीमें चैंपियन बनी. राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ट्रॉफी प्रदान की.

अंडर 14 आयु वर्ग में सिवान जिला की टीम चैंपियन हुई, जिसने सारण को पराजित किया. अंडर-17 आयु वर्ग में एकलव्य की टीम ने सिवान जिला को पराजित कर विजेता घोषित हुई. वहीं अंडर-19 आयु वर्ग में मुंगेर ने सारण को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. अंडर 14 आयु वर्ग  में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पटना और जहानाबाद को जबकि अंडर-17 आयु वर्ग में तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सारण एवं बक्सर को जबकि अंडर 19 आयु वर्ग में तृतीय स्थान संयुक्त रूप से कैमूर एवं पटना को दिया गया.

मौके पर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और खेल को खेल भावना से खेलते रहना ही सबसे बड़ी बात है. हारना और जीतना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना भाग लेना. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 जिलों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा 16 दक्ष तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मौके पर शारीरिक शिक्षकों में संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, अमित कुमार, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post