रोहतास: नहर किनारे चल रहे नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली शराब एवं निर्माण सामग्री बरामद

रोहतास में होली पर्व को लेकर शराब व शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जहां पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां बरामद की गई. पांच शराब धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नासरीगंज के डिहरी गांव के बधार के पास नहर किनारे शराब कि मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा है और होली को ले भारी में मात्रा में शराब बनाने की तैयारी है. सूचना के बाद नासरीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा डेहरी गांव में सोमवार देर रात्रि छापेमारी की गई. सुबह तक चली छापेमारी में भारी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री जब्त की गई है.

जिसमें 70 लीटर कच्चा स्प्रीट, 200 एमएस के 309 पीस माल्टा शराब, 850 पीस खाली बोतल, 1300 पीस बोतन का ढक्कन, 1092 पीस माल्टा शराब का रैपर, 83 पीस सुपर व्हिस्की का रैपर, 2880 पीस बोतल सील करने वाला रैपर, 35 लीटर का एक गैलन, एवं 200 लीटर का बड़ा ड्राम बरामद किया गया है. साथ ही मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में डिहरी गांव के आतिश कुमार, राकेश कुमार एवं आलोक कुमार, काराकाट के सुकहरा गांव के लालजीत पासवान एवं शाहिल राज को शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here