कोरोना संक्रमण से 29 मृत व्यक्तियों के आश्रित स्वजनों को गुरुवार को डीडीसी सह प्रभारी डीएम सुरेंद्र प्रसाद ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए कक्ष में चार-चार लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान राशि का प्रतीकात्मक (डमी) चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त राशि से इन लाभुकों के खाते में आरटीजीएस माध्यम से भेज दी गई है. आपदा प्रबंधन शाखा रोहतास के तरफ से अनुदान राशि वितरण शिविर की अध्यक्षता कर रहे डीडीसी सह प्रभारी डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना विनाशकारी रूप दिखाया. एक जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस महामारी ने अपना कहर बरपाया. इसमें बिहार भी अछूता नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रित स्वजनों को आपदा के तहत चार लाख की राशि उपलब्ध करा के उनके परिजनों के जीविका को बेहतर बनाने की कोशिश किया है. इस राशि से आश्रित परिजनों की आर्थिक स्थिति थोड़ी सुदृढ़ होगी. उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में कुल 267 मृतकों की सूची जिला स्वास्थ समिति से सौंपी गई थी. जिसमें से रिपोर्टेड 129 मामलों में से 45 मामलों में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी. जिसके तहत पहले चरण के दौरान 29 मृत लोगों के निकटतम आश्रितों को राशि उनके खाते में प्रधान कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी लोगों को भी अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन रोहतास के प्रभारी खुशबू पटेल, सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार एवं अन्य मौजद थे.