शिवपुर चितौली गांव में हुई गोलीबारी मामले में पिता समेत दो पुत्र गिरफ्तार, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद

रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शिवपुर चितौली गांव में गत 18 सितंबर 2022 को आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. जबकि दो अन्य लोगों को मारपीट में चोटें आई थी. घटना के लगभग दो माह बाद पुलिस ने मामले में आरोपित बाप और दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने रविवार को बताया कि घटना की प्राथमिकी 19 सितंबर को दर्ज की गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सासाराम मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर शिवपुर चितौली गांव में छापेमारी की गई, जहां से आरोपित विनोद यादव और उसके दो बेटों विकास कुमार एवं मंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए छत में छुपाए गए दो देशी पिस्तौल एवं 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि तीनों के द्वारा मामले में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है. विदित हो कि 19 सितंबर 2022 को शिवपुर चितौली गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी थी. जिसमें एक युवक के जांघ में गोली लगी थी. घायल युवक खुद स्थानीय थाने पहुंच गया था, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here