रोहतास: गुप्ताधाम जा रहे श्रद्धालुओं व वन कर्मियों में हुई मारपीट, छह घायल

रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दुर्गावती जलाशय परियोजना के वन विभाग के चेक नाका के समीप श्रद्धालुओं व वन कर्मियों के बीच मारपीट के बाद चेनारी थाना परिसर में काफी बवाल हुआ. जहां कैमूर से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने वनकर्मियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस पल दबाव बनाया. आरोप था कि मारपीट में 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल कैमूर जिले के भभुआ के निवासी 25 वर्षीय अंगद कुमार 22 वर्षीय अमित पटेल, 19 वर्षीय भानु प्रताप सिंह, 18 वर्षीय सुशील 35 वर्षीय अभिनेत्री सिह, 19 वर्षीय वीरेंद्र पटेल बताए जाते है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त सभी श्रद्धालु गुप्ताधाम जा रहे थे. चेक नाका पर किसी बात को लेकर वनकर्मियों से उलझ गए. इसके बाद वन कर्मियों ने पिटाई कर दी. घायल श्रद्धालुओं को वन विभाग के कर्मियों ने वाहन पर लादकर चेनारी थाने को सौप दिया. घटना की खबर मिलते हीं भारी संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधि ग्रामीण आम लोग पहुंच गए. विधि व्यवस्था को बिगड़ते देख थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने सभी लोगों को थाने में बुलाकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.

ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्गावती जलाशय परियोजना पर बने वन विभाग के चेक पोस्ट पर वन कर्मियों के साथ कुछ असामाजिक तत्व के लोग रहते हैं. कोई भक्त अगर पूछता है किस लिए टोकन कट रहा है. उसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दिया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बैठाकर विवाद को समाप्त किया गया है. पीआर बौंड पर सभी को छोड़ा गया है.

वन विभाग के वनपाल विनोद कुमार सिंह ने मामले को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि आज जो भी मारपीट हुई है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. दोषी वन कर्मी होंगे तो इनके खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा. मामले में पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही. पूरे मामले की जांच कराया जाए और दोषी वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here