रोहतास व कैमूर के पहाड़ी पर गर्मी के मौसम प्रारंभ होते हीं जंगल में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गयी है. जिससे पेड़-पौधो का नुकसान हो रहा है. साथ ही पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. सोमवार की सुबह नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के महादेव खोह के जंगल में आग लग गयी. जिसके कारण सैकड़ो की संख्या में पेड़-पौधों को नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. वन विभाग ने आग बुझाने वाली टीम को भेजा है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. एक तरफ जहां राज्य एवम केंद्र सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए उजड़ते जंगलों को बचाने के लिये जहां वनरोपण कार्य करा रही है. गांव स्तर पर वन विकास समिति का गठन भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद वन विभाग का यह प्रयास जंगल को आग से बचाने में विफल साबित हो रहा है.
जानकार बताते हैं कि तेज हवा चलने से बांस में आपस में होने वाली रगड़ से भी जंगल में आग पकड़ लेती है या महुआ चुनने वाले महुआ के पेड़ के नीचे साफ-सफाई करके एक जगह एकत्रित कर उसमें आग लगा देते हैं. जिससे जंगली पेड़ों का काफी नुकसान होता है.