रोहतास: गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, किसानों का हुआ लाखों का नुकसान

गर्मी के बढ़ने के साथ ही अगलगी की खबरें भी सामने आने लगी हैं. रोहतास जिले के बिक्रमगंज के नोनहर गांव के बधार में सोमवार को शार्ट सर्किट से लगी आग में दो दर्जन किसानों के लगभग 20 बीघा की खेत में गेहूं की खड़ी फसल जल गई. ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अन्यथा सैकड़ों एकड़ की फसल इस आग लगी का शिकार हो सकता था.

नोनहर पंचायत के मुखिया आभा कुमारी, मिक्की राज मेहता ने बताया कि धारा प्रवाहित तार के आपस में टकराने से निकली चिंगारी गेंहू की खड़ी पर गिरने से फसल में आग लगी. वहीं सासाराम प्रखंड के तीन गांवों में सोमवार की दोपहर गेहूं की फसल में आग लग गई. तेज गर्म हवा एवं चिलचिलाती धूप के कारण आग तेजी से फैली और लाखों की फसल जलकर राख हो गई.

बताया जाता हैं कि आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी थी. ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई, परंतु अग्नि शमन दल के पहुंचने के पहले ही आग ने कहर बरपा दिया. आग घनाढ़ी, मुसाहीपुर व पटनवा गांव में लगी थी. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. बताते हैं कि धनाढ़ी गांव के रामजी चौबे, बिरेंद्र चौबे, इंदल राम, शमशुल अंसारी के कुल 20 बीधे की फसल जलकर राख हो गई. इस तरह मुसाहीपुर, पटनवा गांव के आधे दर्जन किसानों की फसल जलकर राख हो गई. जली फसल की कीमत साढे चार लाख से अधिक की बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here