रोहतास: नाली के विवाद में दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द गांव में रविवार को नाली का स्लैब टूटने को ले उत्पन्न विवाद में दबंगों ने गोली मारकर महादलित की हत्या कर दी. जबकि एक अन्य घायल हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को देखते हुए गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. खुद डीएसपी व इंस्पेक्टर मौके पर कैम्प कर रहे हैं.

घटना के बारे में बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व गांव में बनी नाली के ऊपर स्लैब रखा हुआ था. जिस पर चार चक्के वाहन के चढ़ जाने से स्लैब टूट गया था. गांव के ही नीबू राम द्वारा पूछा गया कि स्लैब कैसे टूटा. इसी बात पर गांव के ही राज भूषण पांडेय उर्फ टमाटर पांडेय के साथ कहासुनी हुई थी. किसी तरह उस दिन विवाद को सुलझा लिया गया था. सब कुछ सामान्य हो गया था.

परंतु रविवार की सुबह पुनः उक्त विवाद को लेकर राज भूषण पांडेय एवं परिवार के अन्य सदस्य नीबू राम को पकड़कर पीटने लगे. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे राजदेव पासवान को दबंगों ने गोली मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. एक गोली संतोष पासवान के पैर में लगी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ कर रही है.

सूर्यपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद में गोली चली है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. स्वजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here