रोहतास: ग्रेजुएशन पार्ट-2 की परीक्षा में नकल करते 5 धराए, कल भी एक दर्जन परीक्षार्थी को किया गया था निष्कासित

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा में तीसरे दिन शुक्रवार को नकल के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक द्वारा निष्कासित किया गया. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा संचालित सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट 2 परीक्षा अंतर्गत बिक्रमगंज स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में ग्रुप बी के साइंस और कला संकाय विषय की परीक्षा में नकल करते हुए पांच परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने निष्कासित कर दिया. इसी परीक्षा केंद्र पर ही गुरुवार को भी नकल के आरोप में 12 परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक ने निष्कासित किया था.

इस संबंध में वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के सख्त दिशा-निर्देश पर स्नातक पार्ट 2 परीक्षा के तीसरे दिन भी नकल के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए 5 परीक्षार्थियों को निकाला गया है. नकल के खिलाफ सघन जांच अभियान तहत परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर चिट पुरजे, मोबाइल, सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खिलाफ निरंतर जांच जारी रहेगी.

बता दें कि स्नातक पार्ट-2 परीक्षा अंतर्गत बिक्रमगंज में चार निर्धारित परीक्षा केंद्र वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, अंजबित सिंह महाविद्यालय, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय सहित पटेल महाविद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 2966 वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर परीक्षा केंद्र में है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post