रोहतास के इस स्टेडियम में लगी फ्लड लाइट, अब रात में भी लगेंगे ‘चौके’ व ‘छक्के

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम शहर के न्यू फजलगंज स्टेडियम में अब क्रिकेटर रात में भी ‘चौके’ व ‘छक्के’ लगा सकेंगे. प्रशिक्षण ले रहे अन्य खेलों के खिलाड़ियों पर भी प्रैक्टिस के लिए समय का कोई प्रतिबंध नहीं होगा. वह सूरज ढलते ही यहां दूधिया रोशनी के बीच प्रैक्टिस कर सकेंगे. साथ ही रात में भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा. डीएम धर्मेंद्र कुमार के प्रयास से रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम शहर के न्यू फजलगंज स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाई गई है. पूरा स्टेडियम रात के समय फ्लड लाइट की रोशनी से जगमग हो उठा है.

अब तक खिलाड़ी दिन में ही अभ्यास कर पाते थे. दिन में गर्मी होने से काफी परेशानी होती थी. पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था न होने की वजह से सूरज के ढलते ही स्टेडियम के प्रैक्टिशनर्स को प्रैक्टिस बंद करनी पड़ती थी. पूरी तरह प्रैक्टिस न कर पाने से खिलाडि़यों की प्रतिभा पर असर पड़ रहा था. लेकिन अब फ्लड लाइट लगने से खिलाड़ी रात में भी प्रैक्टिस कर सकते है. इसके अलावे अब इस स्टेडियम में राज्य स्तरीय मैच भी रात में हो सकेंगे. बता दें कि इससे पहले अंधेरे में डूबे रहने वाले फजलगंज स्टेडियम में जनवरी माह में डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने चारों तरह स्ट्रीट लाइट लगाया था. जिसके बाद स्टेडियम दूधिया रौशनी से जगमग हुआ. रात में खिलाड़ियों के परेशानी को देखते हुए अब फ्लड लाइट लगाया गया है.

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां खेल का बेहतर माहौल है और खिलाड़ियों में संभावना भी है. खेल संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. सभी खेल विधाओं का समूचित विकास होगा. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए फजलगंज स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाया गया है. फ्लड लाइट की रोशनी में मैच होने से खिलाड़ियों को नया अनुभव मिलेगा. अभ्यास के लिए भी धूप में कड़ी मेहनत करते हुए पसीना नहीं बहाना पड़ेगा. लगातार प्रैक्टिस और अच्छा माहौल के कारण अब खिलाड़ी पहले से ज्यादा नाम कमाएंगे और प्रतियोगिताओं में मेडल भी जीतेंगे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post