रोहतास के फॉरेस्ट एरिया में वन विभाग की कार्रवाई: सांभर व जंगली सूअर का शिकार करने वाले दो लोग गिरफ्तार, सांभर का सींग भी बरामद

रोहतास में वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर जंगली जानवरों की तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से सांभर के सींग व सुअर के कांटे बरामद किए गए हैं. वन विभाग की इस कार्रवाई से जानवरों की तस्करी में लगे लोगों में हड़कंप है. वहीं पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों को पकड़ने में वन विभाग की टीम जुटी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि फारेस्ट रेंजर तिलौथू को सूचना मिली कि तिलौथू वन क्षेत्र के सैना मरकोही गांव के समीप जंगल की सीमा के पास जंगली सुअर का शिकार स्थानीय लोग कर कर रहे. सूचना मिलते ही डीएफओ ने फॉरेस्ट रेंजर डेहरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी की. जहां टीम ने जंगली सुअर के मांस का अवशेष प्राप्त किया. साथ ही मौके से दो को लोगों गिरफ्तार भी किया.

गिरफ्तार लोगों में तिलौथू के सेवही गांव निवासी सुदामा सिंह एवं सैना गांव निवासी धीरज पासवान शामिल हैं. छापेमारी के क्रम में धीरज पासवान के भाई रघुनाथ पासवान के घर से दो सांभर का सींग बरामद किया गया है. डीएफओ ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post