रोहतास के वन विभाग ने अवैध गिट्टी व पत्थर लदे जब्त वाहनों की नीलामी की. सरकार के निर्देश के अनुसार जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई. जिसके लिए उसका आधार मूल्य तय किया गया था. जिला वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को डाक के जरिए अबतक की सबसे बड़ी नीलामी हुई है. नीलामी से एक करोड़ एक लाख 71 हजार रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई है.
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्दुमन गौरव ने बताया कि वन विभाग की निलामी में यह अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है. 30 वाहनों के नीलामी से एक करोड़ एक लाख 71 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसके पहले कई बार जब्त वाहनों की नीलामी की गई थी. पुराने वाहनों के अलावे 2020 में गिट्टी व पत्थर लदे जब्त वाहनों की नीलामी की गई.
उन्होंने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया के गाइड लाइन को अनुपालन करने वाले ही व्यक्तियों को डाक में प्रवेश कराया गया. न्यूनतम बोली से डाक की शुरूआत की गई. लेकिन, सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वाहन नीलाम किया गया. शेष वाहनों की नीलामी बाद में होगी. इसमें डंपर, ट्रैक्टर, ट्रक आदि वाहन शामिल हैं.