रोहतास में वन विभाग ने आधी रात में छापेमारी कर पांच ट्रैक्टर तेंदूपत्ता किया जब्त, आठ गिरफ्तार

रोहतास जिले के चेनारी वन क्षेत्र के दुर्गम पहाडियों में रात के अंधेरे का लाभ उठाकर तेंदू पत्ता की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध सोमवार की रात वन विभाग की टीम द्वारा रात में छापेमारी की गई. छापेमारी का नेतृत्व खुद डीएफओ ने किया. इस दौरान तेंदू पत्ता लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

बताया जा रहा है कि यह वन विभाग की बड़ी कार्रवाई है. जप्त तेंदू पत्ता की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. उक्त कार्रवाई के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. गिरफ्तार सभी तस्कर कैमूर जिले के निवासी बताए जाते हैं.

गिरफ्तार लोगों में प्रेमचंद, शिव कुमार, नरेश शर्मा, ललिता यादव, मुन्ना यादव, विकास यादव, मोहन सिंह व सुनील यादव शामिल हैं. वन विभाग की पुलिस सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही हैं. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र के दुर्गावती डैम स्थित नाका पर इन दिनों काफी सख्ती बढ़ा दी गई हैं.

इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना मिली की रात के समय तस्करों द्वारा नाका से तेंदू के पत्ते को ले जाने की तैयारी हैं. जिसके बाद एक टीम बनाई गई. टीम ने आधी रात में छापेमारी कर तेंदूपत्ता लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. कहा कि सभी तस्करों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here