सासाराम के शेरशाह कॉलेज के कर्मियों से वेतन भुगतान के नाम पर 10 प्रतिशत रिश्वत मांगने के आरोप में शेरशाह कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य एवं वर्तमान प्रोफेसर कृष्णा प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूर्व प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज से लेकर कर्मियों में हड़कंप मच गया. उनके द्वारा प्राचार्य पद रहते हुए कॉलेज के कर्मियों से वेतन भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन मांगी गयी थी. कुछ कर्मियों द्वारा वेतन भुगतान कराने को ले कमीशन भी दिया गया था.
इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में शेरशाह कॉलेज सासाराम के तत्कालीन प्रधानाचार्य एवं वर्तमान में प्रोफेसर कृष्णा प्रसाद द्वारा वेतन भुगतान के नाम पर अपने ही कर्मियों से 10 प्रतिशत रिश्वत मांगे गए थे. मामले का कर्मियों द्वारा विरोध भी किया गया था. वेतन भुगतान की जगह रिश्वत देने से कुछ कर्मियों द्वारा इंकार कर दिया गया.
मामले में रामभारत नाम के कर्मी द्वारा 18 जुलाई 2021 को सासाराम मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. एसपी ने कहा कि जांच के बाद प्राचार्य की गिरफ्तारी के निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर बुधवार को पुलिस की विशेष टीम ने सासाराम शहर के करनसराय मुहल्ला में छापेमारी कर कृष्णा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है.