रोहतास: 226 लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार, वाहन जब्त

रोहतास जिले में विभिन्न जगहों पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर 226.36 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. एसपी आशीष भारती ने बताया की पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब एवं शराब तस्करों व शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए जिले में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में दरिहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर 65 लीटर देसी शराब जब्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार बताया कि दरिहट सोन नदी जाने वाले रास्ते में दरिहट निवासी बली चौधरी, अर्जुन चौधरी तथा ओबरा निवासी मनोज शाह को 65 लीटर देसी महुआ शराब अपने सर पर रख कर परिचालन कर गंतव्य स्थान को ले जा रहा था. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर शराब को जब्त किया गया.

इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर मुख्य सड़क पर वाहन जांच लगाकर 36 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सवार इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक को जब्त किया गया है. सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच लगाकर अमरा तालाब के पास एक टेम्पू से 180 एमएल का 490 बोतल अंग्रेजी शराब, 500 एमएल का 46 बोतल किंगफिसर, 750 एमएल का 8 बोतल कुल 117.2 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही टेम्पू को जब्त किया गया है. हालांकि इस दौरान चालक फरार हो गया है. वहीं विश्रामपुर से भी 8.16 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here