रोहतास: जीएनएसयू में चार दिवसीय मेटामोर्फोसिस का हुआ शुभारंभ, बिहार में पहली बार हो रहे इस आयोजन में देशभर के 80 मेडिकल कॉलेजों के छात्र दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के मैदान में गुरुवार को मेटामोर्फोसिस-2023 का शुभारंभ हो गया. यह आयोजन बिहार की धरती पर पहली बार हो रहा है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत कुमार सिंह, डीन फैकेल्टी आफ मेडिसिन डॉ मुक्तिनाथ सिंह, डीन स्टूडेंट वैलफेयर एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुमार अंशुमान, डायरेक्टर पारा मेडिकल डॉक्टर वाईएम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बिहार में यह पहला ऐसा आयोजन हो रहा है, जहां विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा दर्जनों प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनना अत्यंत सुखद अनुभव है. अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया कि अनुशासित ढंग से और खेल भावना से हार जीत के बिना विचार किए आनंद लें. प्रबंधन हर प्रकार की सुविधा देने के लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की त्रुटी ना हो लिए गठित कमेटी में नारायण मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि मेटामोर्फोसिस मेडिकल के छात्रों के कौशल, ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक आदर्श मंच है. यह एक समुदाय के रूप में एक साथ आने, अपने विचारों और अपनी दृष्टि को साझा करने और एक दूसरे को प्रेरित करने का अवसर है. बताया कि चार दिवसीय मेटामोर्फोसिस में 50 से ज्यादा टेक्निकल इवेंट, आउटडोर गेम्स, इंडोर गेम्स, लिटरेरी एंड फाइन आर्ट्स, कल्चरल इवेंट आदि का आयोजन किया गया है. जिसमें देशभर 80 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करेंगे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here