रोहतास: हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार, चार लोडेड देसी कट्टा, एक रिवाल्वर, 10 कारतूस व 50 खोखा बरामद

रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नोखा थाना की पुलिस ने चार युवकों को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास जिंदा कारतूस, मोबाइल एवं बाइक भी जब्त किए गए है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर नोखा थाना की पुलिस ने नहर डग के पास से कुछ युवकों को फोटोशूट करते वक्त हिरासत में लिया, जिसमें से दो युवक जिले में कई लूटकांड व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी निकले. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने संझौली, बिक्रमगंज व भानस थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी कर दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया. इस घटना को लेकर दो दिनों तक नोखा थाना में मुख्य गेट पर जाम लगा रहा.

एसपी आशीष भारती ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर सुपारी लेकर हत्या करने वाले तथा लूटपाट एवं छिनतई करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में नटवार थाना के रामपुर लख के राजा कुमार उर्फ प्रिंस कुमार एवं चंदन कुमार, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के केशोडीह के आशीष कुमार तथा नोखा थाना क्षेत्र के रामनगर के विवेक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार शामिल है. इनके पास से चार लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड रिवाल्वर, 10 जिंदा कारतूस, 50 खोखा, चार मोबाइल, तीन बाइक एवं एक चाकू जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा कड़ाई से पूछताछ में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है. विवेक कुमार एवं चंदन कुमार पहले भी जेल जा चुके हैं तथा राजा कुमार उर्फ प्रिंस कुमार की संलिप्तता भी कई कांडों में पाई गई हैं.

एसपी ने बताया कि संझौली थाना कांड संख्या 01/22 में चंदन कुमार के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बिक्रमगंज खैरा भूदर पंचायत के नवनियुक्त उपसरपंच की हत्या एक लाख रुपया की सुपारी लेकर की गई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चंदन कुमार पर पूर्व से बिक्रमगंज थाना में दो, संझौली थाना में तीन, भोजपुर के इमादपुर थाना में एक, नोखा थाना में दो एवं भानस ओपी में दो मामला दर्ज हैं. विवेक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार पर पूर्व से नोखा, संझौली एवं मोहनियां थाना में मामला दर्ज हैं. जबकि राजा कुमार उर्फ प्रिंस कुमार पर पूर्व से नोखा थाना में दो, बिक्रमगंज थाना में एक, भानस ओपी में एक एवं संझौली थाना में दो मामला दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय, बिक्रमगंज एसडीपीओ शाशिभूषण सिंह, नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार व एसआई चंदशेखर शर्मा मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here