शिक्षक समाज का आईना होता है. अगर किसी शिक्षक के स्कूल से अलग होने पर उसके विद्यार्थी फूट-फूट करे रोने लगें तो समझिए कि उसने वाकई अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से किया है. ऐसा ही एक वाकया रोहतास जिले से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका की ट्रांसफर होने पर स्कूल के छात्राएं फूट-फूटकर रोते दिख रही हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पतलुका मध्य विद्यालय के छात्रों का अपने शिक्षकों से लगाव इतना था कि उनके विदाई समारोह में सभी छात्र-छात्राएं बिलख-बिलख कर रोने लगे. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिका की आंखें भी नम हो गई. दरअसल, यह मामला तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय पतलुका का है. उक्त विद्यालय में शिक्षिका उषा कुमारी, कविता कुमारी एवं शिक्षक विनोद चौधरी वर्षों से कार्यरत थे. ट्रांसफर होने पर बीते 24 दिसंबर को तीनों शिक्षकों की विदाई समारोह आयोजित की गई थी. स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से इतना जुड़ाव हो गया था कि विदाई समारोह में छात्राएं रोने लगी. इस दौरान स्कूल के छात्रों के साथ-साथ सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की आंखें भर आईं.
शिक्षका उषा कुमारी बताती है कि उनका स्कूल के छात्र-छात्राओं से इतना जुड़ाव हो गया था कि जैसे यह उनका एक परिवार बन गया था. मुझे ऐसा लग रहा कि कोई अनमोल चीज छोड़कर जा रही हूं. हमलोग भी अपनी भवनाओं को दिल में दबाकर जा रहे है. सरकारी कर्मचारी है सरकारी आदेश मानना पड़ता है. शिक्षक की सरलता और सहजता से छात्र-छात्राएं भी बहुत प्रभावित थे. यही वजह रही की जब उनका ट्रांसफर होने लगा तो सभी बहुत दुखी हो गए. विद्यार्थियों का कहना था कि उनके सबसे प्रिय शिक्षक उन्हें छोड़कर जा रहे हैं.