सासाराम: 42 वीं बिहार बटालियन एनसीसी का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

42 वीं बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम का मंगलवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने निरीक्षण किया. जिसके अंतर्गत सबसे पहले बटालियन में आर्मी के एएनओ, पीआई स्टाफ से मिलें उनका परिचय लिया.

इस दौरान 42 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर दिया. ब्रिगेडियर सभी कैडेट्स से बात किए उनका प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ऑफिसर मेस, स्टोर रुम, ऑफिस, लाईन एरिया, एनसीसी गार्डन, फायरिंग रेंज एवं अन्य सभी जगहों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. ग्रुप कमाण्डर ने कैडेटों से भी बात की. उन्होंने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बालिका कैडेटों से मिलकर उन्हें शाबाशी दी.

मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, सूबेदार मेजर उमेश सिंह, नायब सूबेदार सुमेर सिंह, थर्ड ऑफिसर जय प्रकास कुमार रंजन, थर्ड ऑफिसर संतोष सिंह, थर्ड ऑफिसर मयंक सिंह, नायब सूबेदार हरीश सिंह, नायब सूबेदार दिवा नाथ पौडेल, आर्मी स्टाफ पप्पू कुमार पांडे, आर्मी स्टाफ दुगेश यादव, आर्मी स्टाफ रुप सिंह, आर्मी स्टाफ रामप्रकाश, आर्मी स्टाफ अमित सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here