रोहतास जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रशासन ने स्थिति से राज्य मुख्यालय को अवगत करा दिया है. कृषि विभाग द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक इससे केवल सासाराम प्रखंड के चार पंचायतों में 319 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. डीएम धर्मेंद्र कुमार के माध्यम से अद्यतन रिपोर्ट कृषि निदेशक को भेज दी गई है.
जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि 17 से 21 मार्च तक हुए बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेज दिया गया है. बताया कि 21 मार्च को हुए ओलावृष्टि से प्रभावित होने वाले इलाकों में सासाराम प्रखंड का करसेरूआं, बेलाढी, महद्दीगंज व भदोखरा में रबी फसल को नुकसान पहुंचा है. इसमें करसेरुआ में कुल 999.88 हेक्टेयर में खेती हुई है. इसमें गेहूं व दलहन तथा तेलहन को मिलाकर 12 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है.
बेलाढी में 443.29 हेक्टेयर में रबी की खेती हुई है. यहां पर गेहूं व दलहन तथा तेलहन को मिलाकर 14 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है. महद्दीगंज में 871. 78 हेक्टेयर में रबी फसल की खेती हुई है. यहां पर गेहूं व दलहन तथा तेलहन को मिलाकर 260 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावे भदोखरा में 402. 38 हेक्टेयर में रबी की खेती में से गेहूं व दलहन तथा तेलहन को मिलाकर 33 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है.
डीएओ ने बताया कि बीते मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान महद्दीगंज क्षेत्र में ही हुआ है. इसके अलावे किसी से नुकसान की सूचना नहीं है. फसल को 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर मुआवजे का प्राविधान है. विभागीय स्तर पर इसकी रिपोर्ट सौंप दी गई है.