सासाराम जेल में लगा स्वास्थ्य शिविर, दर्जनों बंदियों की हुई जांच

सासाराम मंडल कारा में बंदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए जेल परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से करीब दो दर्जन से अधिक पुरुष व महिला बंदी का स्वास्थ्य जांच किया गया. मंडल कारा के चिकित्सा पदाधिकारी जनमेजय के देखरेख में बंदियों का स्वास्थ्य जांच किया गया.

जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार राय के अनुसार जेल में बंद बंदी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जांच के दौरान छोटी-मोटी बीमारी के लिए जेल परिसर में ही संबंधित बंदी को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया जाता है. स्वास्थ्य जांच किए गए अधिकतर बंदियों में शुगर और हाइपरटेंशन की शिकायत मिली. जिन्हें दवा के साथ-साथ बीमारी से संबंधित सलाह दी गई.

rohtasdistrict:
Related Post