जल्द ही सासाराम स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस

हावड़ा और बाड़मेर के बीच चलने वाली हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का ठहराव अब सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी होगा. रेल मंत्रालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. इसकी जनकारी देते हुए पुलिस-पब्लिक हेल्पलाईन संस्था के कुंडल सिंह ने बताया कि पुलिस-पब्लिक हेल्पलाईन के अथक प्रयास से रेलवे द्वारा सासाराम स्टेशन पर हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12323/12324 के ठहराव के संबंध में पत्र जारी किया गया है.  जल्द ही ठहराव के लिए निर्धारित तिथी की घोषणा होगा.

हावड़ा से चलने वाली यह ट्रेन आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम के बाद डीडीयू, कानपुर, पुरानी दिल्ली होते हुए बाड़मेर तक जाएगी. पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन टीम ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों व रेल मंत्री से को बधाई दी है. बधाई देने वालों में कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर पासवान, सूर्यनाथ सिंह, धनंजय मेहता, नवल किशोर, मो. फैयाज, प्रवीण कुमार वर्मा, तृप्ति चौबे, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, शिवम आदि शामिल हैं.

rohtasdistrict:
Related Post