रोहतास में बंद पड़ा ढाई करोड़ की लागत से बना पार्क, मायूस होकर लौट रहे लोग; चार माह पूर्व जल संसाधन मंत्री ने किया था उद्घाटन

रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ढाई करोड़ की लागत से निर्मित सोन बराज पार्क उद्घाटन के चार माह बाद भी बंद पड़ा है. प्रत्येक दिन बच्चे अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी पार्क में आते है. लेकिन बंद पार्क को देखकर उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.

आज गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब नए पार्क का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में लोग पार्क पहुंचने लगे. मो रेयाज ने बताया कि वे बहुत ही शौक से अपने बच्चों को पार्क घुमाने लाए थे. लेकिन पार्क बंद पाकर उनको काफी दुख हुआ. उन्होंने कहा कि आखिर अपने बच्चों की खुशी कौन नहीं चाहता. लेकिन अब क्या ही कर सकते है और मन मसोस कर वापस लौट रहे हैं.

विदित हो कि गत 29 जुलाई को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस पार्क को जनता को समर्पित किया था. लेकिन अब तक आम जन इसके लाभ से वंचित हैं. 30 हजार वर्गमीटर में बने सोन बराज पार्क में बच्चों के खेलने व मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध हैं. पार्क में चिल्ड्रेन प्ले यूनिट, म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन जिम, कृत्रिम जलप्रपात व कैफेटेरिया की भी व्यवस्था है.

रोहतास और औरंगाबाद व झारखंड के पलामू एवं गढ़वा जिले के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के तौर पर इंद्रपुरी बराज काफी लोकप्रिय है. यहां पश्चिम बंगाल से भी सैलानी पहुंचते हैं. इंद्रपुरी बराज के कार्यपालक अभियंता रविंद्र चौधरी के मुताबिक पार्क के मेंटेनेंस को आउटसोर्सिंग के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. आउटसोर्सिंग की नियुक्ति के बाद पार्क आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here