रोहतास: घर बंटवारा को लेकर हुई मारपीट में घायल सास की मौत, चचेरी बहू गिरफ्तार

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खुड़हुरिया गांव में शनिवार की देर शाम घर के बंटवारा विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका खुड़हुरिया गांव के राजवंश पांडेय की 45 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी बताई जाती है. पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मारपीट में दो और लोग भी घायल हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि खुड़हुरिया गांव में बिक्रमा पांडेय एवं राजवंश पांडेय समेत चार भाइयों के बीच बंटवारा को लेकर पंचायती चल रही थी. इसी दौरान पहले विवाद हुआ फिर मारपीट शुरू हो गया. मारपीट में राजवंश पांडेय की पत्नी प्रभावती देवी के सिर में गंभीर चोटें आई. परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.

परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल सासाराम ले गए, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम से भी बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन बनारस ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उक्त महिला की मौत हो गई. रविवार की सुबह परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई. दूसरे पक्ष के घायल बिक्रमा पांडेय एवं पुत्र भुवनेश्वर पांडेय द्वारा भी शनिवार की शाम में ही आवेदन थाना में दिया गया है.

थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के चचेरी बहू विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान बहू विभा ने सास प्रभावति देवी के सर पर लोहे के लोढ़े से दे मारा था. जिससे उसको गंभीर चोट लग गई थी और इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post