रोहतास में 60 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, जूता-मोजा पहनकर दे सकेंगे परीक्षा

फाइल फोटो

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से आयोजित हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर रोहतास में जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा शुरू होने से एक दिन पूर्व सैनिटाइज कराना है. परीक्षा से पूर्व प्रवेश के दौरान यदि किसी विद्यार्थी को बुखार या सर्दी-जुकाम पाया जाता है तो कोरोना संदिग्ध मानकर उसे अलग बैठाने की व्यवस्था किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया गया है. परीक्षार्थियों को उसी अनुसार कक्षा में बैठाया जाएगा. पहली बेंच पर दो छात्र उसके ठीक पीछे वाली पर एक और उसके पीछे वाली बेंच पर दो परीक्षार्थी रहेंगे. यही क्रम सभी केंद्रों पर चलेगा. केंद्रों पर उपलब्ध बेंच व डेस्क की अद्यतन स्थिति से रूबरू होने के लिए 27 जनवरी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक होगी. सोमवार को बीएसईबी ने गाइडलाइन्स जारी की है. जिसके मुताबिक इंटर परीक्षा के दौरान जूता मोजा पहनने की अनुमति दी गयी है. ये फैसला बिहार में पड़ रही शीत लहर व सर्दी को लेकर लिया गया है.

वहीं रोहतास में इस बार इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 53155 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 26593 छात्र तथा 26562 छात्राएं शामिल हैं. एक शिक्षाविद ने बताया कि अब हर पंचायत में हाईस्कूल है, जिस कारण लड़कियों की रुझान पठन-पाठन को लेकर बढ़ी है. अभिभावक भी इसको लेकर गंभीर है. अगर संकाय की बात करें तो विज्ञान में 20493, कला में 30483, वाणिज्य में 2159 व वोकेशनल कोर्स के 20 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सासाराम अनुमंडल में 33, डेहरी में 15 तथा बिक्रमगंज में 12 केंद्र बनाया गया है.

लड़कियों के लिए गृह अनुमंडल तथा लड़कों के लिए दूसरे अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में भाग लेने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के सभी परीक्षार्थियों को कोरोना का टीका लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इस संबंध में सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को टीका लगवा दें. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच कर ही परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. किसी भी परिस्थिति में भी बिना टीका लिए हुए परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post