जयश्री में संदिग्ध मौत मामले में जांच टीम का गठन, शराब व्यवसायी गिरफ्तार; मृत सर्किल इंस्पेक्टर के बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी

रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आने के बाद डीएम एवं एसपी द्वारा तीन सदस्यीय संयुक्त जांच टीम का गठन किया है. एसपी आशीष भारती द्वारा रविवार रात जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि काराकाट थाना में शराब पीने से मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है. उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम एवं एसपी द्वारा एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है.

जांच टीम में एसडीएम बिक्रमगंज, एसडीपीओ बिक्रमगंज एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को शामिल किया गया है. जांच दल को बिंदुवार जांच का निर्देश दिया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. मामले में पुलिस ने सोमवार को जयश्री गांव का मुख्य शराब व्यवसायी राकेश चौधरी को 7.560 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि जयश्री निवासी सेवा निवृत्त सर्किल इंस्पेक्टर 72 वर्षीय श्रवण कुमार की मौत के बाद उनके पुत्र धनजी प्रसाद मेहता ने जहरीली शराब से मौत होने का आरोप लगाते हुए अज्ञात शराब धंधेबाजों पर काराकाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सेवानिवृत सीआइ को इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत का कारण शराब सेवन बताया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है. एसपी ने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम का विसरा रिपोर्ट जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा.

वहीं, जयश्री गांव के चार लोगों के बीमार होने के बाद इलाज के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है. मृतकों के स्वजन जहरीली शराब के सेवन से आंख की रौशनी चले जाने और फिर मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. जयश्री में शुक्रवार को सकल साह के दो पुत्रों मुन्ना साह व शिवजी साह की अचानक तबीयत खराब होने तथा आंख से कम दिखाई देने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने इलाज के बाद के बाद शिवजी साह को घर भेज दिया, जबकि गंभीर स्थिति में मुन्ना साह को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

मुन्ना की मौत इलाज के दौरान ही पटना में रविवार रात को हो गई. जिसका स्वजनों ने गांव में ही दाह संस्कार कर दिया. इसके अलावे इसी गांव के रहने वाले पूजन साह के 42 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह उर्फ मियां की मौत भी संदिग्ध परिस्थिति मेंं शनिवार रात को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि अंचल निरीक्षक पद से सेवानिवृत 72 वर्षीय श्रवण कुमार ने इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद मृतक सेवानिवृत अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार के पुत्र धनजी प्रसाद मेहता ने शराब पीने से मौत होने की बात कह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद अन्य मृतकों के स्वजन भी धीरे- धीरे मुखर होने लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here