रोहतास: आभूषण दुकान का शटर काट रहे थे चोर, गश्त कर रही पुलिस के सूझबूझ से चोरी होने से बचा दुकान

रोहतास जिले के तिलौथू बाजार स्थित स्वर्णकार गली में गुरुवार की देर रात पुलिस की सूझबूझ से एक आभूषण की दुकान लुटने से बच गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू स्थित स्वर्णकार गली में अवधेश सोनी के लक्ष्मी आभूषण दुकान में चोर सब्बल व लोहे के रड तथा हाइड्रोलिक सब्बल से शटर को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. तभी गश्ती के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर चोर अपने सामान को छोड़कर भाग निकले.

पुलिस ने चोरों द्वारा छोड़े गए सभी ताला तोड़ने के हथियार को बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि तिलौथू बाजार स्थित लक्ष्मी आभूषण व्यवसायी के दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया जा रहा था. सूचना पाकर पुलिस दल व चौकीदार लक्ष्मी आभूषण व्यवसायी के दूकान में पहुंची तो अज्ञात चोर पुलिस का भनक लगते ही भाग निकले. इस प्रकार पुलिस गश्ती पार्टी चुश्त, मुस्तैदी एवं चौकस रहने के कारण आभूषण चोरी होने से बचा लिया गया.

पुलिस दल व चौकीदार के इस प्रशसंनीय कार्य के लिए एसपी आशीष भारती ने तिलौथू थाना जाकर गश्ती दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद सिंह, सिपाही राजेश पाल, गौतम कुमार, जीवन कुमार, चौकीदार राजेन्द्र कुमार राम, बादशाह सिंह व प्रमोद पासवान पुरस्कृत किया है. एसपी ने कहा कि चोरी का प्रयास करने वाले अज्ञात अपराधियों का भी पता किया जा रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post