रोहतास: एनएच पर सड़क हादसे में AISF पलामू के जिला अध्यक्ष की मौत, दो अन्य घायल; बनारस से पलामू लौटने के दौरान हुआ हादसा

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच दो फोरलेन पर गुरुवार को सड़क हादसे में झारखंड के छात्र नेता की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान झारखंड के छात्र नेता व अखिल भारतीय छात्र परिषद पलामू के जिला अध्यक्ष 22 वर्षीय सुजीत पांडेय उर्फ विदेशी पांडेय के रूप में हुई. घायलों में 22 वर्षीय बिट्टू दुबे और 20 वर्षीय राहुल कुमार शामिल हैं, जिसमें राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों एक कार से बनारस एक बारात में शामिल होने गए थे. जहां से शादी समारोह में भाग लेकर बनारस से डालटनगंज लौट रहे थे. इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर अहले सुबह उनकी तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार के पचखच्चे उड़ गए. घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर घटनास्थल पर कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से तीनों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने सुजीत पांडेय को मृत घोषित कर दिया. जबकि बिट्टू दुबे और राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. बताते हैं कि मृतक सुजीत पांडेय उर्फ विदेशी पांडेय पलामू के चर्चित छात्र नेता थे. वो अखिल भारतीय छात्र परिषद से जुड़ा रहा है. जो डाल्टेलनगंज के 12 लोटा मुहल्ले के राम पुकार पांडेय के इकलौते बेटे थे. मौत की सूचना पर मृतक के परिजन के घर कोहराम मच गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here