रोहतास: भाजपा के लोकसभा प्रभारी ने महागठबंधन सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं के हक के लिए बहा खून; सीएम के इशारे पर लाठीचार्ज

पटना में बीते 3 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिला भाजपा के द्वारा लगातार अभियान जारी है. पटना के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज में घायल नेता भाजपा के काराकाट लोकसभा प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति के सदस्य त्रिविक्रम नारायण सिंह ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में युवाओं को नौकरी देने का वादा के साथ शिक्षकों की नौकरी छिनने वाली बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना गुनाह है. शिक्षकों के हक में बोलने पर सरकार डंडे से पिटवा रही है.

बिहार में महागठबंधन सरकार अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों को सरकार डंडे से पिटती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह 13 जुलाई को घटना को अंजाम दिया गया. वह पूरी तरह से सोची समझी साजिश थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठियां बरसाई जा रही थी. इससे नहीं लगता कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां बरसाई जा रही थी.

क्योंकि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कार्यकर्ताओं के पैर या कमर पर लाठियां बरसाई जाती है. परंतु पुलिस सीधे कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठियां बरसा रही थी. जिससे यह साबित होता है कि नीतीश कुमार के इशारे पर बिहार के पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठियां बरसा कर उन्हें जान से मारना चाहती है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इसमें जहानाबाद के भाजपा के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई. आज पूरी पार्टी स्व विजय कुमार सिंह के परिवार के साथ खड़ी है. प्रेसवार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार व विजय सिंह आदि मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post