बिहार बोर्ड 12वीं में खुशबू, कोमल व अमन बने रोहतास टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. रोहतास जिले में इस बार आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है. वहीं, साइंस में बेटे ने टॉप किया है.

कला संकाय में राष्ट्रीय एसएस +2 स्कूल डीलियाँ की छात्रा खुशबू कुमारी 453 अंक लाकर जिला टॉपर का खिताब हासिल की है. खुशबू रोहतास नगर परिषद के राजू गुप्ता की पुत्री है. जबकि कॉमर्स संकाय में एसपी जैन कॉलेज की छात्रा कोमल गुप्ता 460 अंक लाकर बनी जिला टॉपर बनी है. साइंस संकाय में जेएन इंटरस्तरीय स्कूल कोआथ के छात्र अमन कुमार केसरी 450 अंक लाकर जिला टॉपर बने है.

वहीं, जिले में कला संकाय में दूसरे स्थान पर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज डालमियानगर की छात्रा सपना कुमारी है, जिनको 449 अंक प्राप्त हुए है. एसपी जैन कॉलेज की छात्रा जुली कुमारी 442 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है. कॉमर्स संकाय में श्रीशंकर कॉलेज सासाराम की छात्र निशु कुमार 459 अंक लाकर दूसरे स्थान पर है. टीएस महिला हाई स्कूल बिक्रमगंज की छात्रा प्रीति कुमारी 457 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है.

अगर साइंस संकाय की बात करें तो शेरशाह कॉलेज सासाराम के छात्र अंश कुमार 448 अंक लाकर दूसरे स्थान पर है. जबकि उच्च माध्यमिक स्कूल करगहर की छात्रा खुशी कुमारी, श्रीशंकर कॉलेज सासाराम की छात्रा खुशबू कुमारी एवं श्रीशंकर कॉलेज के ही छात्रा चैतन्या द्विवेदी तीसरे स्थान पर है, तीनों को 446 अंक प्राप्त हुए हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here