रोहतास: भारी मात्रा में लावारिस पड़ी हुई विदेशी शराब बरामद, लूटने के लिए मची थी होड़

संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी जल विद्युत परियोजना की नहर के पानी में लावारिस पड़ी हुई भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह में अज्ञान वाहन से शराब लाकर के जल विद्युत परियोजना के कैम्पस में पानी में रखा गया था. इसे ग्रामीणों को पता चला तो लूटने के लिए होड़ मच गई. उक्त स्थल पर फिनाइल व डिस्टिल वाटर की बोतलें भी पड़ी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर ग्रामीण पानी में उतर के शराब की बोतल खोजते हुए देखे गए. शराब लूटने के लिए ग्रामीण टूट पड़े थे. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने ग्रामीणों को भगाने का प्रयास किया. जिस पर ग्रामीण पुलिस से उलझने लगे. अंततः पुलिस ने ग्रामीणों को बल पूर्वक भगाया. पुलिस ने पानी से शराब को बरामद कर ऑटो व पिकअप पर लाद कर थाना लायी. थानाध्यक्ष शम्भु कुमार के मुताबिक बरामद किए गए शराब में कुल 1504 बोतल रॉयल जनरल व्हिस्की है.

वहीं, ग्रामीणों द्वारा शराब लूट को लेकर शाम को गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जल विद्युत परियोजना के पानी से शराब निकालकर के थाने ले जाने के बाद असमाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों पर गोलीबारी की गई. असामाजिक तत्वों ने शराब को लूटने का आरोप लगाकर ग्रामीणों को मारने लगे. जिसको लेकर के तू-तू मैं-मैं के बाद मामला गोलीबारी में तब्दील हो गई. जिनमें एक पक्ष से लगभग 10 बार गोलीबारी तो दूसरे पक्ष से भी बचाव में दो बार गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. समाचार लिखे जाने तक गांव में पुलिस पहुंच गई थी. शराब को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. हालांकि थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता के कारण नोखा-नटवार नहर पथ पर जल विद्युत परियोजना में शराब व जुआ का अड्डा बना हुआ है. इसी जगह पर अज्ञात वाहन पर लोड कर शराब लाया गया था.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post