नोखा प्रखंड क्षेत्र में खाद कालाबाजारी करने के आरोप में जिला कृषि पदाधिकारी ने दो उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है. इस कार्रवाई से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. प्रखंड के कृषि बीज भंडार सिसिरित एवं सोनू खाद भंडार सिसिरित के खिलाफ खाद कालाबाजारी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई.
उसके बाद दोनों खाद विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की गई. जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि उक्त विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी किया जा रहा था. जिसका वीडियो वायरल भी हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की गई. जांच में सत्यता पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.